पटना में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर महाअष्टमी की पूजा, जागरण कार्यक्रम का आयोजन
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पटना स्थित आवास पर महाअष्टमी की पूर्व संध्या पर भव्य पूजा और जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम में कई श्रद्धालु, स्थानीय नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. पूजा के दौरान देवी दुर्गा की विधिपूर्वक आराधना की गई, जिसमें विजय कुमार सिन्हा और उनके परिवार ने पूरे श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया. जागरण कार्यक्रम में भक्तों ने देवी मां के भजनों का आनंद लिया.