महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव के बयान का दिया जवाब, सुरक्षा और विशेष राज्य के दर्जे पर दी सफाई
पटना: बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें तेजस्वी ने उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था. महेश्वर हजारी ने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है और न ही उन्हें किसी प्रकार का डर है. उन्होंने कहा, "मैं रात 2 बजे भी घूमता हूं, और मोटरसाइकिल पर घूमने वाला व्यक्ति हूं." विशेष राज्य के दर्जे पर तेजस्वी यादव के आरोपों पर हजारी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के लिए लगातार वित्तीय सहायता दे रही है. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जोर देते हुए कहा कि जेडीयू इसे खत्म नहीं कर रही है, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए आभार प्रकट कर रही है.महेश्वर हजारी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि बड़ी परियोजनाओं के लिए जो समर्थन मिल रहा है, वह राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.