Mahua Maji ने NEET और महंगाई पर जताई चिंता, Zee Media के काम को सराहा
नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नेता महुआ माजी ने NEET पेपर लीक और महंगाई पर चिंता जताई. उन्होंने Zee News को पार्टी की ओर से बधाई देते हुए कहा, "हमारी उम्मीद भी मीडिया से यही रहती है कि वे तथ्य पर आधारित खबरें दिखाएं." महुआ माजी ने मीडिया से जनहित के मुद्दों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को सिर्फ पक्ष की नहीं, बल्कि विपक्ष की भी बात करनी चाहिए, जो जनता के हित में हो. माजी ने उम्मीद जताई कि मीडिया सच्चाई को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. उनके अनुसार, निष्पक्ष और तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग से ही समाज में सच्चाई सामने आ सकेगी और जनहित को प्राथमिकता मिलेगी.