PM Modi की रैली के बाद Mangal Pandey ने RJD पर बोला हमला, कहा-`जनता अच्छे से दे रही है जवाब`
मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को बहुत साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन ली है, वह बक्से नहीं जाएंगे. कानून के नजर में भी और बिहार की जनता के नजर में भी वह बख्शे नहीं जायेंगे. अभी चुनाव चल रहा है. अभी जनता की नजर में वह चढ़े हुए हैं और जनता बहुत बढ़िया तरीके से राष्ट्रीय जनता दल को जवाब दे चुकी है और बढ़िया से जनता जवाब देगी. इस बात के लिए इंडिया गठबंधन के लोग निश्चिंत रहे.