मंगल पांडेय ने सीवान के मैरवा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
सीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मैरवा में 568 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और प्रोजेक्ट मैनेजरों के साथ बैठक की. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने सभी ब्लॉकों में हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की और हर महीने प्रगति रिपोर्ट लेने की बात कही. उन्होंने प्रोजेक्ट इंजीनियरों को समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चालू होने से सीवान और यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.