ज्ञान भवन में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन, 400 से अधिक किस्म के आम प्रदर्शित
सौरभ झा Sat, 22 Jun 2024-8:00 pm,
बिहार के कृषि अर्थव्यवस्था में बागवानी की भूमिका अहम है. राज्य के प्रमुख फल आम, लीची एवं केला बागवानी के फल सेक्टर को मजबूती प्रदान करता है. आम फल का हमारे जीवनशैली एवं संस्कृति से गहरा संबंध रहा है. आम फल आम लोगों के पोषण सुरक्षा, पारिवारिक आमदनी के स्रोत के साथ व्यापार का एक प्रमुख उत्पाद है. बिहार के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के नजरिए से पटना के ज्ञान भवन में कृषि विभाग के द्वारा आज से दो दिनों के आम महोत्सव का आयोजन किया गया