Tejashwi Yadav पर कार्रवाई पर भड़के Manoj Jha, कहा- `ED नहीं, BJP-Modi-Amit Shah बोलिए`
आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ईडी के सामने पेश हुए. तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इस पर बोलते हुए राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा की आपलोग ED बेकार में बोलते हैं आप लोगों को सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. भाजपा, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा आएगा. जानिए और क्या कहा राजद सांसद मनोज कुमार झा ने.