`BJP सिर्फ फायदे के लिए राजनीतिक दिखावा कर रही`, Dayanidhi Maran विवाद पर Manoj Jha का पलटवार
दयानिधि मारन विवाद पर मनोज झा ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल किया कि सफाई कर्मचारी का 90 प्रतिशत लोग एक ही जाती क्यों है. उन्होंने कहा की में बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि प्रंधानमत्री जी ये बताएं की शिवर में उतर कर मरने वालों की जाती क्यों नहीं बदल रही. वही मनोज झा ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर भी अपना बयान दिया. देखें वीडियो