`विशेष राज्य का दर्जा के साथ मिले विशेष पैकेज`, RJD सांसद Manoj Jha ने राज्यसभा में उठाई मांग
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने सोमवार को राज्यसभा में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद से सड़क तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी. शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार को 'या' के साथ कोई समाधान स्वीकार नहीं है. झा ने जनता दल (यूनाइटेड) पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे कुछ साथी जो हमारे साथ काम कर चुके हैं, कहते हैं कि विशेष राज्य न दे सको तो विशेष पैकेज दो. विशेष राज्य और विशेष पैकेज के बीच में 'या' नहीं है. बिहार को 'या' स्वीकार नहीं है." उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार को दोनों चाहिए और इसके लिए संसद में और सड़क पर मांग जारी रहेगी.