मिमिक्री विवाद को खत्म करने की Manoj Jha ने दी सलाह, कहा-लोग मिमिक्री और मॉकिंग का मतलब भूल जाते हैं
मनोज झा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मिमिक्री विवाद को खत्म करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे नेता की अभिव्यक्ति की थी तो पूरी संसद हंस रही थी. आज लोग मिमिक्री और मॉकिंग का मतलब भूल गए हैं. देखिए मनोज झा ने और क्या कहा