One Nation One Election पर मनोज झा ने उठाए सवाल, कहा- `मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे`
सौरभ झा Wed, 18 Sep 2024-11:07 pm,
मोदी सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को कैबिनेट ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमिटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी, जिससे इस सुधार की राह साफ हो गई. गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया था कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में यह चुनाव सुधार लागू हो जाएगा. वहीं, राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस फैसले की आलोचना की और इसे ध्यान भटकाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पहले भी था, यह कोई नया कदम नहीं है, और इसका उद्देश्य वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाना है.