Manoj Tiwari का Rahul Gandhi पर तीखा हमला, कहा-`मानसिक स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए`
पटना: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी के जाति जनगणना पर दिए बयान पर तीखा हमला किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक स्वास्थ्य जांचा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें खुद की जाति पूछने पर गाली महसूस होती है, लेकिन दूसरों की जाति पूछ रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता से बाहर होने के बाद मछली की तरह तड़प रहे हैं. मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी की पेंशन योजना को लेकर कहा कि यह देश के कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है, जिससे दस करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में आने पर नौकरी देने का बड़ा वादा किया था, लेकिन पांच सौ लोगों को भी नौकरी नहीं दी. तिवारी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी केवल विरोध करना जानते हैं, जबकि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए काफी कुछ किया है.