Arvind Kejriwal पर Manoj Tiwari का तंज- `AAP में सब खुश, सब खेल रहे होली`
मनोज तिवारी आज दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ होली खेल रहे हैं. वहीं मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है और कहा कि AAP में अब हर कोई खुश उन्होंने कहा कि आतिशी जो कह रही हैं, उनकी पार्टी के लोग नहीं सुन रहे हैं. यहां तक कि आम आदमी पार्टी के विधायक भी खुश हैं और सब होली खेल रहे हैं. दिल्ली की जनता सबसे ज्यादा खुश है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.