Aurangabad News: Dr. Prem Kumar ने UPSC परीक्षा में हासिल की 130वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन
UPSC Topper News: दाउदनगर के जमहरा निवासी डॉ. प्रेम कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में 130वां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है. प्रेम के पिता रवींद्र कुमार चौधरी किसान हैं. जबकि उनकी मां रीता देवी गृहिणी हैं. उन्होंने बड़ी लगन और मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया और डॉक्टर बनाया. लेकिन उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनना था. उन्होंने एम्स में डॉक्टर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और इसकी तैयारी शुरू कर दी. चौथे प्रयास में उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.