Garhwa News: साक्षी जमुवार ने UPSC में लाया 89वीं रैंक, इसी साल BPSC परीक्षा भी किया था पास
UPSC Topper News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा या बेटी पढ़-लिखकर आईएएस या आईपीएस बने. आज यह सपना गढ़वा की बेटी ने पूरा किया है. गढ़वा में डीसी शेखर जमुवार की बेटी साक्षी जमुवार ने न सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि पूरे भारत में 89वां रैंक हासिल किया. यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली साक्षी जमुवार का यह तीसरा प्रयास था. साक्षी जुमुवार ने जनवरी महीने में 68 बीपीएससी की परीक्षा भी पास की थी. देखिये साक्षी जमुवार और उनके माता-पिता उनकी सफलता के बारे में क्या कहते हैं.