Jamshedpur की Swati Sharma ने लहराया परचम, UPSC परीक्षा में हासिल की 17वीं रैंक
UPSC Topper News: जमशेदपुर के मानगो की रहने वाली स्वाति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की है. यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 17वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति शर्मा ने बताया कि उनके पिता सेना में थे, इसलिए उनकी शुरुआती पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. स्वाति ने अपनी मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल, कोलकाता से पास की. इसके बाद उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बिष्टुपुर से राजनीति विज्ञान में एमए किया. उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए उनके घर पर शहरवासियों का तांता लगा हुआ है. इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है.