Tejashwi के आरोपों का मंत्री Ashok Choudhary ने दिया जवाब, Caste Census पर भी की टिप्पणी
सौरभ झा Mon, 26 Aug 2024-1:26 pm,
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उन आरोपों का कड़ा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया था. अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को बिहार की स्थिति और विकास के बारे में सही जानकारी हासिल करनी चाहिए. उन्होंने लालू यादव के शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि तब बिहार में विकास की स्थिति बहुत खराब थी, जबकि अब राज्य की विकास दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. इसके अलावा, जातीय गणना पर राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना की शुरुआत की, जबकि कांग्रेस अपने शासित राज्यों में इसे लागू नहीं कर रही. अशोक चौधरी ने इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने का कारण भी बताया, जिसमें जातीय गणना पर सहमति न बन पाना प्रमुख कारण था.