NMCH घटना पर मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान, विपक्ष पर साधा निशाना
सौरभ झा Sun, 17 Nov 2024-5:04 pm,
पटना: एनएमसीएच अस्पताल में एक मृतक की आंख गायब होने की घटना पर बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गहरी चिंता जताई. उन्होंने इसे दुखद बताया और कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. जायसवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सच्चाई सामने आने के बाद ही इस पर कोई ठोस बात की जाएगी. विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेताओं को विकास नजर नहीं आता. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव और विपक्ष को अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने की जरूरत है.” जायसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है और राज्य ‘सुपर स्पेशल स्टेटस’ की दिशा में है. मंत्री ने शराबबंदी पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि इससे राज्य में सामाजिक बदलाव आया है, हालांकि कुछ घटनाएं जरूर हो रही हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए.