Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर मंत्री Hari Sahni का बयान, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की हत्या के मामले में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से वे बेहद मर्माहत हैं. हरि सहनी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही और बताया कि मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि गुनहगार चाहे जहां भी छुपे हों, उन्हें पकड़ा जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी. मंत्री हरि सहनी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मुकेश सहनी के परिवार को दुख सहने की क्षमता देने की ईश्वर से कामना की.