मंत्री Irfan Ansari का BJP पर तीखा हमला, माहौल बिगाड़ने का आरोप, घुसपैठ और दंगे का मुद्दा उठाया
धनबाद: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान, मंत्री ने रांची में सीएम आवास पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. मंत्री अंसारी ने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाती है और चुनाव आते-आते पाकिस्तानी घुसपैठ का मुद्दा उठाएगी. उन्होंने मुहर्रम के दौरान हुए दंगों के लिए भी भाजपा को दोषी ठहराया, कहा कि भाजपा के लोग ही ताजिया जुलूस पर पथराव कर रहे थे. मंत्री ने राज्य के डीजीपी से सभी दंगों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और जनता से अपील की है कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं.