Bihar News: मंत्री जमा खान का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार, कहा-`जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे`
Jama Khan On Amit Shah: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना पर सवाल उठाए. इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि उन्हें देश और राज्य की कोई चिंता नहीं है, उनका लक्ष्य सिर्फ कुर्सी है. ऐसे लोग हमेशा आलोचना करते हैं, चाहे आप अच्छा काम करें या नहीं. ऐसे नेता का कोई मतलब नहीं है. उनका एक ही लक्ष्य है देश पर शासन करना. इससे कोई लेना-देना नहीं है कि देश में विकास हो रहा है या नहीं. विशेष दर्जा की मांग को लेकर मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारे नेता के लक्ष्य के अनुरूप वह काफी मेहनत करते हैं. हमारे नेता ने कहा है कि बिहार एक गरीब राज्य है और इसे विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, इसलिए हमें विश्वास है कि हमारे नेता यह जरूर दिलाएंगे. हम उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मजबूर करेंगे. जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए आंदोलन भी करेंगे.