मंत्री Jama Khan ने तीन नए कानूनों का किया स्वागत, कहा- `बिहार में कानून व्यवस्था होगी मजबूत`
सौरभ झा Mon, 01 Jul 2024-5:43 pm,
पटना: बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने देश में आज से लागू हुए तीन नए कानूनों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों से बिहार में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कानून का राज स्थापित किया है, और ये नए कानून न्यायिक प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता लाने में सहायक होंगे. मंत्री खान ने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार से सवाल करना चाहिए. लालू यादव के शासनकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्थिति बहुत खराब थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सुधारने का काम किया है. खान ने कहा, "बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास करती है और उन्हें वोट देती है." विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मंत्री खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा बिहार और उसकी जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं."