तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन पर मंत्री जयंत राज का पलटवार, जातिगत जनगणना पर लालू यादव को घेरा
पटना: बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए गए क्राइम बुलेटिन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने घर में ही क्राइम बुलेटिन दिखाना चाहिए, खासकर अपनी पार्टी के लोगों को. मंत्री जयंत राज ने लालू यादव के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह नीतीश कुमार का आइडिया था, और अगर 15 साल सत्ता में रहते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो अब इसकी बात क्यों हो रही है. तेजस्वी यादव की यात्रा पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान वह लापता थे और किसी को जानकारी नहीं दी. उन्होंने तेजस्वी की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं.