Zee Bihar की मुहिम का बड़ा असर, मंत्री केदार गुप्ता ने सोलर लाइट नीति में बदलाव का किया ऐलान
पटना: पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने घोषणा की है कि राज्य के सभी पंचायतों के वार्डों में सोलर लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग नए सिरे से इस परियोजना की समीक्षा कर रहा है और जल्द ही बैठक के बाद इसे मूर्त रूप दिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि जी बिहार की मुहिम का इस निर्णय पर बड़ा असर पड़ा है. सोलर लाइट पॉलिसी में अब बदलाव होने जा रहा है जिससे हर पंचायत में ऊर्जा की कमी को पूरा किया जा सकेगा. इस मुद्दे पर जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने मंत्री केदार गुप्ता से विशेष बातचीत की, जिसमें मंत्री ने बताया कि यह कदम राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी नागरिकों को इससे लाभ मिलेगा.