मंत्री Madan Sahni ने शुरुआती रुझानों पर दी प्रतिक्रिया, कहा- `NDA निश्चित रूप से 400 का आंकड़ा पार करेगा`
मंत्री मदन साहनी ने शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की NDA बढ़त बनाये हुए है. एक घंटे बाद NDA निश्चित रूप से 400 का आंकड़ा पार करेगा. खास कर बिहार में विपक्ष का जो तूफानी दौरा चल रहा था, वह तूफान में ही उड़ जाएंगे. मंत्री मदन सहनी ने आगे कहा कि मुकेश साहनी से हिसाब मांगा जायेगा की जो हेलीकाप्टर से दौरा किया और जिस भरोसे पर आपको दौरा कराया गया उसपर खड़े नहीं उतरे. जानिए मंत्री मदन साहनी ने और क्या कहा.