मंत्री नीरज सिंह बबलू का दावा, `विधानसभा में भी जीतेंगे 80% सीटें, बनेगी NDA सरकार`
पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 80 प्रतिशत सीटें जीती हैं, वैसे ही विधानसभा चुनाव में भी 80 प्रतिशत सीटें जीतकर एनडीए की सरकार बनेगी. अपने विधानसभा क्षेत्र छातापुर के भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र की दोनों लोकसभा सीटें भी एनडीए ने जीती हैं. बबलू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके जीभ से सत्ता के लिए पानी टपक रहा है, उन्हें सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा. मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जनता को विश्वास दिलाया कि एनडीए की सरकार ही बिहार में विकास और स्थिरता ला सकती है.