हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामों पर बोले मंत्री नितिन नवीन, कहा- `विपक्ष को झटका`
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. नितिन नवीन ने कहा कि हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा को अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के बड़े-बड़े वादों को जनता ने नकार दिया है, और अब उन्हें खुद से सवाल पूछने की जरूरत है. नवीन ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और उसके नेतृत्व पर देश को पूरा विश्वास है.