मंत्री प्रेम कुमार का सीमांचल में घुसपैठ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, देखें क्या कहा
भागलपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीमांचल में घुसपैठ और बढ़ती आबादी को लेकर दिए गए बयान का समर्थन बिहार के पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने किया है. भागलपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे प्रेम कुमार ने कहा कि सीमांचल इलाके में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है, जिससे सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर सही आवाज उठाई है. प्रेम कुमार ने कहा कि बिना नागरिकता के लोगों को देश में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि इससे सामाजिक और आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है. मंत्री ने इस घुसपैठ को आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी बताया और इसका विरोध करने की बात कही. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या न हो.