VIDEO: मंत्री रेणु देवी ने की छठ पूजा की तैयारी, खुद पकाया कद्दू भात और गाए छठ गीत
Minister Renu Devi preparations for Chhath Puja: बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की आज नहाय-खाय से शुरुआत हो गई है. इस चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने पूरे श्रद्धा भाव से व्रत की शुरुआत की. मंत्री रेणु देवी ने कद्दू भात और पकौड़ी खुद अपने हाथों से बनाकर छठ पूजा की तैयारियों में हिस्सा लिया. रेणु देवी ने बिहारवासियों से सौहार्दपूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की और जी मीडिया से बातचीत में छठी मैया के गीत भी गाए.