भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री संतोष सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं
पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने लोगों की फरियाद सुनी. हालांकि, दो अन्य मंत्री नितिन नवीन और सुरेंद्र मेहता व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश पर यह सहयोग कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें रोजाना, रविवार को छोड़कर, भाजपा कोटे के मंत्री जनता की समस्याएं सुनेंगे. यह कार्यक्रम लगभग आठ महीने बाद पुनः शुरू हुआ है. तेजस्वी यादव के 15 अगस्त के बाद बिहार में यात्रा करने पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद ही समस्या हैं और दूसरों की समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे.राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए संतोष सिंह ने कहा कि अगर उन्हें भारत में रहना है, तो उन्हें अपनी जाति और धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा.