मंत्री संतोष सुमन ने अशोक चौधरी को लेकर दिया बयान, कहा- `नीतीश कुमार ने दी पहचान...`
पटना: बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चौधरी आज जिस मुकाम पर हैं, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से हैं. मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए अशोक चौधरी राजनीतिक रूप से पिछड़ रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें नई पहचान दी. संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 19 साल के कार्यकाल में बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला और सुशासन स्थापित किया.