`बिहार उपचुनाव में एनडीए की होगी जीत, 2025 में महागठबंधन सिमट जाएगा`: मंत्री संतोष सुमन
पटना: बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने दावा किया है कि राज्य में हो रहे चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इमामगंज की जनता का समर्थन एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को मिल रहा है और इसे 2025 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया. प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए संतोष सुमन ने कहा कि जन स्वराज का बिहार में कोई अस्तित्व नहीं है. संतोष सुमन ने राजद पर भी तंज कसा और कहा कि बेलागंज में राजद के अंदर भगदड़ मची हुई है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहेगा और 2025 में महागठबंधन 20-25 सीटों तक सिमट जाएगा.