प्रोफेसर के गले मिलने पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार, सुनाया खड़ी खोटी
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को सांसद निधि से पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाने के लिए नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित किसान कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर अतिथियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत कर रहे थे. लेकिन जब किसान कॉलेज के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर सुधीर रंजन ने मंत्री को गले लगाने की कोशिश की तो मंत्री नाराज हो गये. उन्होंने प्रोफेसर को डांटते हुए कहा, 'क्या आप हमारे साथ समधी मिलन करने आए हैं?' प्रोफेसर ने मंत्री से माफ़ी मांगी, लेकिन मंत्री का गुस्सा शांत नहीं हुआ और मंत्री ने उनसे सवाल करते हुए कहा, 'आप प्रोफेसर बनने के लायक नहीं हैं?' इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद वीडियो सामने आया और वायरल हो गया.