मंत्री Sumit Singh ने Zee News AI Exit Poll को बताया सही, सीएम नीतीश - तेजस्वी यादव की मुलाकात पर दिया बयान
बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने जी न्यूज़ के AI एग्जिट पोल को लेकर कहा कहा कि आंकड़ा बिल्कुल उसके समीप रहा है. कुछ चैनलों का मानना था की इंडिया गठबंधन को कम सीट रहेगा. लेकिन जो एग्जैक्ट आंकड़ा होता है वह आंकड़े लगभग सही रहे. दिल्ली में सभी गठबंधन के मीटिंग होना है, शाम में सभी नेताओं को जाना है. जो नेता है वह जा रहे है. CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने की जो फ्लाइट है उसमें एक साथ गए उसका कोई मतलब नहीं निकालना चाहिए.