लालू परिवार को समन पर मंत्री सुनील कुमार का बयान, कहा- `कोर्ट का प्रोसीजर...`
बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने लालू यादव परिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा भेजे गए समन पर कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया है और इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. कश्मीर में पहले चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को मौका मिल रहा है और लंबे समय बाद वहां चुनाव प्रचार हो रहा है, अब सभी को परिणाम का इंतजार है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के हेड मास्टरों को स्कूल मरम्मत के लिए स्वतंत्र राशि दिए जाने की योजना की भी जानकारी दी.