विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बोले मंत्री Vijay Chaudhary, कहा-`स्पेशल पैकेज ही मिल जाए`
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज किए जाने पर नाराजगी जताई. चौधरी ने कहा, "अगर हमें विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है, तो हमें विशेष मदद और विशेष पैकेज मिलना चाहिए. हमने अपने संसाधनों के आधार पर काफी विकास किया है, इसलिए हमें विशेष सहायता मिलनी ही चाहिए." लालू यादव के बयान पर कि अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर बाहर आना चाहिए, चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार ने सोच-समझ कर ही फैसला लिया है, इसीलिए एनडीए के साथ हैं."