बिहार उपचुनाव पर मीसा भारती का दावा, कहा- `स्थानीय मुद्दों पर चुनाव हुआ तो INDIA गठबंधन की जीत पक्की`
Misa Bharti on Bihar by-election: पटना: बिहार में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजद सांसद मीसा भारती ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "अगर उपचुनाव में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा होती है, तो INDIA गठबंधन चारों सीटों पर जीत हासिल करेगा." मीसा भारती का यह बयान उपचुनाव में गठबंधन की रणनीति को दर्शाता है. उपचुनाव में मतदाताओं की प्राथमिकता और स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही परिणाम तय होंगे. गठबंधन का मानना है कि जनता की समस्याओं और क्षेत्रीय विकास को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ने से उन्हें फायदा होगा.