RJD नेता Misa Bharti ने JDU नेता Devesh Chandra Thakur के बयान पर बोला तीखा हमला, देखें वीडियो
जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर के विवादित बयान पर राजद नेता मीसा भारती ने हमला बोलै है और कहा कि उन्हें (देवेश चंद्र ठाकुर) इस तरह का बयान क्यों देना पड़ रहा है. जब वो अपने क्षेत्र से जीते गए हैं. इस बयान से वे किस तरह का संदेश देना चाहते हैं?... पीएम नरेंद्र मोदी तो कहते हैं कि 'सबका साथ-सबका विकास' होना चाहिए फिर उनके जो सांसद अपने क्षेत्र में जीतते हैं वे इस तरह का बयान क्यों देते हैं?"