सांसद Misa Bharti ने PM Modi और CM Nitish पर साधा निशाना, कहा-विपक्षी नेता को डराने की कोशिश
राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि मौजूदा हालात से सभी जनता वाकिफ है. हमारे प्रधानमंत्री चुनाव को लेकर बहुत डरे हुए हैं. यही वजह है कि तमाम विपक्षी नेता को डराने की कोशिश कर रहे हैं. हम चिंतित नहीं है। हम देश के मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे. आज मेरे पिता से पूछताछ हो रही है. कल भाई से मिलूंगी. उनसे आगे कोई और नेता होगा. जब चुनाव आएगा तो विपक्ष के लोगों को समन आएगा और बुलाया जाएगा. जिस तरह से लालू यादव बीमार हैं. उनकी इतनी उम्र हो गई है इसलिए हम बहुत चिंतित हैं.'