धनबाद में मियाजाकी आम की खेती शुरू, एक किलो की कीमत 3 लाख
धनबाद, जिसे कोयले की राजधानी के नाम से जाना जाता है, अब फलों की खेती के लिए भी चर्चा में है. स्थानीय युवा किसान रवि निषाद ने जापान के मशहूर मियाजाकी आम की खेती शुरू की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई से तीन लाख रुपए प्रति किलो है. रवि निषाद, जो पिछले 15 सालों से फलों और सब्जियों की खेती कर रहे हैं, ने बताया कि उन्होंने यह प्रजाति बंगाल के एक मित्र के माध्यम से यहां लाया है. उन्होंने कहा कि धनबाद के किसानों को फिर से खेती की ओर वापस लाना उनका मुख्य उद्देश्य है. एग्री रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि उनके सेंटर पर सेव, अंजीर और चीकू के अलावा मियाजाकी आम भी उगाए जा रहे हैं. अब इन आमों के पेड़ों में फल लगने शुरू हो गए हैं, और बेहतर जानकारी के लिए इन्हें रिसर्च लैब में भेजा जाएगा.