विधायक अम्बा प्रसाद बनीं फुचका वाली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बड़का गांव की विधायक अंबा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रामीणों को फुचका (गुपचुप) खिलाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो खासा चर्चा में है, जहां स्थानीय लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि "हमें ऐसी ही विधायक चाहिए." विधायक के गुपचुप स्टॉल पर महिलाएं और बच्चियां भी जुट गई थीं, जिन्हें अम्बा प्रसाद ने खुद गुपचुप खिलाया. इस वीडियो को जनता ने काफी पसंद किया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है.