जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने रेल हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों को दिया मदद का आश्वासन
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा में हुए रेल हादसे पर दुख जताया और कहा कि मुझे जानकारी मिल रही है कि इस रेल हादसे में करीब तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं. निश्चित ही यह एक दुखद घटना है. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं और वहां के लोग सदमे में हैं. सूचना मिलते ही मैंने रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर काम करने को कहा है. वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, इसकी जांच के भी मैंने निर्देश दिए हैं. वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है.