CM Nitish का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना ठप, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव के वार्ड संख्या 5 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत 2020 में नल जल योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें 19.5 लाख रुपये खर्च हुए थे. परंतु, तीन वर्षों से यह योजना ठप पड़ी है और ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण जल स्तर गिरने से चापाकल भी पानी नहीं दे रहा. ग्रामीण गंगासागर शर्मा और ऋषि मुनि सिंह ने बताया कि 100 घरों को पानी देने की योजना थी, लेकिन अब लोग पानी के लिए एक-दूसरे के घर पर निर्भर हैं. जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. पीएचइडी इंजीनियर अमित कुमार ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है.