Bihar Weather: बिहार से विदा होने लगा मानसून, मौसम विभाग ने जताई ठंड बढ़ने और बारिश की आशंका
सौरभ झा Sun, 13 Oct 2024-8:50 pm,
बिहार में मानसून की विदाई शुरू हो गई है, और विजयादशमी के साथ ही बारिश का दौर खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, खासकर सुपौल, अररिया, किशनगंज, और भागलपुर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 6 दिनों तक राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जिससे उमस बढ़ेगी. पछुआ हवाओं के आने से ठंड का माहौल बन रहा है, और दिवाली व छठ महापर्व के आसपास ठंड की शुरुआत हो सकती है.