Jammu-Kashmir में शहीद हुए Chandan Kumar का पार्थिव शरीर पहुंचा Gaya, भाई का सरकार पर फूटा गुस्सा
पिछले 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. जहां से वह सड़क मार्ग से नवादा के लिए रवाना हो गये. एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों और जवानों ने सलामी दी है. शहीद जवान चंदन कुमार 2017 में सेना में शामिल हुए थे. वह 89 आर्म्ड रेजिमेंट में जवान थे. जिसके बाद 2022 में शादी हुई. घर में पत्नी, मां, पिता और दो भाई हैं. एक भाई किराने की दुकान चलाता है जबकि दूसरा भाई एक निजी स्कूल में शिक्षक है. वह होली पर छुट्टी लेकर अपने घर नवादा आने वाला था. शहीद जवान की प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई.