लोक गायिका शारदा सिन्हा का का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचा, कला जगत में शोक की लहर
पटना: बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचा. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उनके सम्मान में शामिल होंगे. बिहार सरकार ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है. लोकगीतों के जरिए बिहार की संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाने वाली शारदा सिन्हा का कल दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. उनके निधन से कला और संस्कृति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार आज पटना में संपन्न होगा.