गोपाल मंडल के बिगड़े बोल पर सांसद अजय मंडल ने जताई नाराजगी, कहा- `अनर्गल बातें करते हैं`
गोपाल मंडल के जेब में टिकट लेकर चलने वाले बयान पर उनके ही सांसद ने जवाब दिया है. पिछले तीन दिन पहले उन्होंने सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसे लेकर उनकी पार्टी के सांसद अजय मंडल ने बड़ा बयान दिया है. गोपाल मंडल को भी जवाब दिया. अजय मंडल ने कहा कि जिसके मन में विचार गलत हैं, उसके मन से कभी अच्छे शब्द नहीं निकल सकते. जानिए जेडीयू सांसद अजय मंडल ने और क्या कहा.