MP Devesh Chandra Controversy: विवाद पर RJD-JDU के बीच जुबानी जंग, देखें वीडियो
सौरभ झा Mon, 17 Jun 2024-8:47 pm,
राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने जदयू पर हमला करते हुए कहा है कि लगता है जनता दल यू का भाजपाकरण हो गया है. जदयू भी भाजपा की तरह समाज को बांटकर काम करना चाहती है. अगर एनडीए की सरकार 38% वोट के साथ है तो क्या भारत में 62% लोग नहीं रहेंगे, क्या सरकार 62% लोगों के लिए नहीं है? क्या देश के मंत्री और प्रधानमंत्री सिर्फ 38% लोगों के लिए हैं?. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर जनप्रतिनिधि हैं, जब कोई सेवा करता है तो उसे मजदूरी मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें मजदूरी नहीं मिली. उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं है, वे चाय-पानी से उनका सम्मान कर रहे हैं.