सांसद Sudhakar Singh का बड़ा बयान, कहा- `2025 में सीएम नीतीश के लिए कोई वैकेंसी नहीं`
बक्सर से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने कहा हम राजनीति समाज की सेवा के लिए करते हैं, पद के लिए नहीं. हमें पद प्रभावित नहीं करता है. बिहार सरकार में मंत्री रहते मैंने किसानों के सवालों पर इस्तीफा दिया था और आज किसानों के सवाल को करता हूं. INDIA गठबंधन जिसमें हम चुनाव जीते हैं इन्ही मुद्दों को अपने एजेंडा में रखा था. यह साधारण जीत नहीं थी. मेरे लिए हमारे लिए भारी जीत थी. पद आते जाते रहते हैं. हमारी जीत का श्रेय हमारे लोकसभा के किसानों के लिए है. 90% हमारे लोकसभा में किसान है और जो 10% बचे उनके लिए भी मैं काम करता हूं. 10% लोगों के लिए पूरी मीडिया और सरकार लगी रहती है लेकिन 90% लोगों के लिए नहीं.