तेजस्वी यादव के यात्रा पर बोले मृत्युंजय तिवारी, कहा- `सत्ता की नाकामियों पर लेंगे फीडबैक`
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज समस्तीपुर से अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में वे अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे और नेताओं से फीडबैक लेंगे. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता की समस्याओं को जानने और सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए यह पहल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कोई नैतिक अधिकार नहीं है तेजस्वी पर सवाल खड़ा करने का. बिहार में अराजक स्थिति है, और बीजेपी-जेडीयू सत्ता की मलाई खा रही है.